ONE Friday Fights 128 – सभी फाइट्स के लाइव नतीजे और वीडियो हाइलाइट्स

ONE Championship की 10 अक्टूबर को थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के लुम्पिनी स्टेडियम में एशिया प्राइमटाइम पर लाइव प्रसारित होने वाले ONE Friday Fights 128 के लिए वापसी होगी।
इस इवेंट में ढेर सारे इंटरनेशनल स्टार्स मॉय थाई, किकबॉक्सिंग और MMA मैच में शिरकत करते हुए नज़र आएंगे, जिसमें से ज़्यादातर की कोशिश 1 लाख यूएस डॉलर का मेन रोस्टर कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने की होगी।
मेन इवेंट में स्कॉटलैंड के स्टीफन इरविन का सामना 130-पाउंड मॉय थाई मैच में थाईलैंड के रैम्बोंग सोर थेरापैट से होगा। 25 वर्षीय इरविन लगातार चार मैचों को अपने नाम कर चुके हैं और वो जीत के आंकड़े को आगे बढ़ाना चाहेंगे।
वहीं फीचर मुकाबले में थाईलैंड की डुआंगडॉनोई की टक्कर ऑस्ट्रेलिया की किम टाउनसेंड से 107-पाउंड मॉय थाई रीमैच में होगी। इसके अतिरिक्त भारतीय MMA फाइटर विनय कुंडू का सामना फ्लाइवेट MMA मैच में यूनाइटेड किंगडम के जेसन सेडो से होगा।
आप सभी मैचों के नतीजे और वीडियो हाइलाइट्स नीचे देख सकते हैं।
फाइट कार्ड
130 LBS मॉय थाई
स्टीफन “एल मेटाडोर” इरविन ने रैम्बोंग सोर थेरापैट को नॉकआउट (ko) से हराया – पहले राउंड के 2:46 मिनट में
View this post on Instagram
129 LBS मॉय थाई
सैनिट लुकथामसुआ ने सिंगडोमथोंग नोकजीनलैडक्राबांग को सर्वसम्मत निर्णय से हराया
फ्लाइवेट मॉय थाई
अनर मामादोव ने कोमावट एफए ग्रुप को तकनीकी नॉकआउट (TKO) से हराया – दूसरे राउंड के 0:44 मिनट में
View this post on Instagram
138 LBS मॉय थाई
अयूब यासीन ने काओकराट सोर टिएनपो को सर्वसम्मत निर्णय से हराया
118 LBS मॉय थाई
वनचाइनोई सोर टोर हिउबैंगसाइन ने कोको सोर सोमाई को सर्वसम्मत निर्णय से हराया
स्ट्रॉवेट मॉय थाई
थेराफोन डैंगखाओसाई ने फाहसोडसाई टोर मोरश्री को नॉकआउट (ko) से हराया – दूसरे राउंड के 1:35 मिनट में
View this post on Instagram
107 LBS मॉय थाई
डुआंगडॉनोई ने किम “लिल के” टाउनसेंड को सर्वसम्मत निर्णय से हराया
View this post on Instagram
स्ट्रॉवेट मॉय थाई
पयाकरुट सुआजनटोकमॉयथाई ने अब्देसैमी रेहनिमी को डिसक्वालीफिकेशन (dq) से हराया
View this post on Instagram
फ्लाइवेट किकबॉक्सिंग
काज़ूटेरु यामाज़ाकी ने अब्देलहामिद तलबी को सर्वसम्मत निर्णय से हराया
View this post on Instagram
फेदरवेट MMA
ईवजेनी एंटोनोव ने सुलेमान “सुल्तान” सुलेमानोव को सर्वसम्मत निर्णय से हराया
139 LBS किकबॉक्सिंग
टाकू टकाइवा ने नाविद उल्लाह सादी को तकनीकी नॉकआउट (TKO) से हराया – पहले राउंड के 0:58 मिनट में
View this post on Instagram
फ्लाइवेट MMA
जेसन सेडो ने विनय कुंडू को नॉकआउट (ko) से हराया – पहले राउंड के 3:21 मिनट में
View this post on Instagram



