ONE Friday Fights 126 – सभी फाइट्स के लाइव नतीजे और वीडियो हाइलाइट्स

दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स संगठन द्वारा ONE Friday Fights 126 के साथ महीने का अंत किया जाएगा और ये अब तक के सबसे बड़े एशिया प्राइमटाइम इवेंट्स में से एक होगा।
ONE Friday Fights 126 का लाइव प्रसारण 26 सितंबर को बैंकॉक, थाईलैंड से किया जाएगा और इसमें मॉय थाई और किकबॉक्सिंग के जोरदार मुकाबले देखने को मिलेंगे, जहां ढेर सारे युवा एथलीट्स प्रमोशन के साथ छह अंकों की राशि वाला कॉन्ट्रैक्ट अपने नाम करने का प्रयास करेंगे।
मेन इवेंट में अनडिस्प्यूटेड ONE बेंटमेवट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन नबील अनाने किकबॉक्सिंग में आते हुए #2 रैंक के बेंटमवेट किकबॉक्सिंग कंटेंडर इलियास एनाहाचि का सामना करेंगे।
वहीं को-मेन इवेंट में #3 रैंक के फेदरवेट मॉय थाई कंटेंडर शैडो सिंघा माविन भी अपना किकबॉक्सिंग डेब्यू करते दिखेंगे और उनका सामना चीनी स्ट्राइकर लिउ मेंगयैंग से होगा।
इसके अतिरिक्त कार्ड में कई बार के ONE वर्ल्ड चैंपियन सैम-ए गैयानघादाओ, सेकसन ओर क्वानमुआंग, सुआब्लैक टोर प्रान49, मुआंगथाई पीके साइन्चाई, झांग पेइमियान और अन्य की वापसी देखने को मिलेगी।
आप सभी मैचों के नतीजे और वीडियो हाइलाइट्स नीचे देख सकते हैं।
फाइट कार्ड
बेंटमवेट किकबॉक्सिंग
इलियास एनाहाचि और नबील अनाने के बीच मुकाबला नो कॉन्टेस्ट के रूप में खत्म हुआ
View this post on Instagram
फेदरवेट किकबॉक्सिंग
लिउ मेंगयैंग ने शैडो सिंघा माविन को सर्वसम्मत निर्णय से हराया
View this post on Instagram
140 LBS मॉय थाई
अंतर कासेम ने मुआंगथाई “एल्बो ज़ोम्बी” पीके साइन्चाई को तकनीकी नॉकआउट (TKO) से हराया – तीसरे राउंड के 2:27 मिनट में
View this post on Instagram
140 LBS मॉय थाई
सुआब्लैक टोर प्रान49 ने सेकसन “द मैन हू यील्ड्स टू नो वन” ओर क्वानमुआंग को सर्वसम्मत निर्णय से हराया
View this post on Instagram
147 LBS मॉय थाई
पीटीटी अपिचार्ट फार्म ने अलेसियो मालाटेस्टा को विभाजित निर्णय से हराया
View this post on Instagram
फ्लाइवेट मॉय थाई
पोमपेट पैंथोंगजिम ने योडलैकपेट “द डेस्ट्रॉयर” ओर अटचारिया को विभाजित निर्णय से हराया
स्ट्रॉवेट मॉय थाई
सैम-ए गैयानघादाओ ने थॉ लिन टेट को सर्वसम्मत निर्णय से हराया
View this post on Instagram
140 LBS किकबॉक्सिंग
संगारथिट लुकसाइकोंगडिन ने अली “द किंग” कोयुन्कु को सर्वसम्मत निर्णय से हराया
View this post on Instagram
स्ट्रॉवेट मॉय थाई
योनिस अनाने ने हूयन होआंग फी को सर्वसम्मत निर्णय से हराया
View this post on Instagram
स्ट्रॉवेट किकबॉक्सिंग
रुई बोटेल्हो ने “फाइटिंग रूस्टर” झांग पेइमियान को विभाजित निर्णय से हराया
View this post on Instagram
एटमवेट किकबॉक्सिंग
एडम सोर डेचापैन ने टोमा कुरोदा को सर्वसम्मत निर्णय से हराया
View this post on Instagram
120 LBS मॉय थाई
जुराई इशी ने एंज़ो क्लैरिस को तकनीकी नॉकआउट (TKO) से हराया – तीसरे राउंड के 1:27 मिनट में
View this post on Instagram



