Combat

रोडटंग ONE 173 में अपने आदर्श नोंग-ओ से मैच पाकर सम्मानित महसूस कर रहे हैं


पूर्व ONE फ्लाइवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन रोडटंग “द आयरन मैन” जित्मुआंगनोन ने हमेशा मॉय थाई दिग्गज नोंग-ओ हामा को अपना आदर्श माना है, लेकिन अब ONE 173: Superbon vs. Noiri में दोनों की टक्कर होगी।

रविवार, 16 नवंबर को रोडटंग का सामना जापान की राजधानी टोक्यो के एरियाके एरीना में वेकेंट (रिक्त) फ्लाइवेट मॉय थाई खिताब के लिए नोंग-ओ से होगा।

ये मैच भाईचारे, सम्मान और खेल के उच्चतम स्तर की झलक होगा।

रोडटंग का प्रोफेशनल करियर बहुत ही शानदार रहा है और उन्होंने करीब 350 प्रोफेशनल फाइट्स को अपने नाम किया। इसके अतिरिक्त उन्होंने थाईलैंड में लगभग हर खिताब अपने नाम किया।

नोंग-ओ की बात करें तो दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स संगठन में शामिल होने के बाद से उन्होंने सात बार अपने टाइटल का बचाव किया, जिसमें पांच जीत नॉकआउट से आईं।

अब दो दिग्गजों की टक्कर को लेकर “द आयरन मैन” ने onefc.com को बताया:

“जब से मुझे ONE Championship का कॉन्ट्रैक्ट मिला, मैंने फाइटिंग और जीवन दोनों में नोंग-ओ को अपना आदर्श माना है। जिस तरह से वो अपने शरीर का ध्यान रखते हैं, वो सर्वश्रेष्ठ हैं।

“मैं हमेशा उनकी इज्जत करूंगा।”

दोनों की सालों पहले हुई मुलाकात के बाद से रिश्ता काफी गहरा बना हुआ है। इनकी दोस्ती 2019 में सिंगापुर में शुरु हुई, जो आज तक भी जारी है।

इसी दोस्ती की वजह से रोडटंग को लगता था कि इनका कभी सामना नहीं होगा:

“मैं शुरु से ही उनसे फाइट नहीं करना चाहता था। जब मैंने सिंगापुर में फाइट की तो हम पहली बार मिले और साथ में खाना खाया। उसके बाद मैं जब भी सिंगापुर गया, हम साथ में रहे। मैंने पहले भी कहा है कि मैं नोंग-ओ से फाइट नहीं करना चाहता।”

सालों तक रोडटंग ने फ्लाइवेट डिविजन पर राज किया तो वहीं नोंग-ओ की बादशाहत बेंटमवेट डिविजन पर रही।

लेकिन अब दोनों के रास्ते एक हो गए हैं और उन पर खेल को वरीयता देने की जिम्मेदारी है:

“जब हमारे रास्ते मिलेंगे तो हम अपना फर्ज निभाएंगे। मैं अपना सर्वश्रेष्ठ देने का प्रयास करूंगा।”

दोस्ती और खिताबी जीत पर टिकी रोडटंग की निगाहें

रोडटंग और नोंग-ओ ने सालों तक अपनी दोस्ती को रिंग व रिंग के बाहर गहरा किया है। वे दोनों अक्सर फुटबॉल खेलते हुए भी नजर आ जाते हैं।

मगर अब दोनों एक दूसरे को टक्कर देने के लिए रिंग में उतरकर पूरी ताकत लगा देंगे।

थाई मेगास्टार का मानना है कि अगर उनकी जीत हुई तो ये अहसास कुछ खट्टा-मीठा होगा:

“अगर मेरी जीत हुई तो मैं चैंपियनशिप पाकर खुश होऊंगा। किसी दूसरे थाई फाइटर से फाइट करना अलग बात है खासकर नोंग-ओ, जिनका मैं बहुत सम्मान करता हूं।”

रोडटंग पहले एक प्रोफेशनल फाइटर हैं और उन्हें पता कि नोंग-ओ के साथ मुकाबले के लिए किस मानसिकता के साथ उतरना है।

उन पर उम्मीदों का भार काफी है और वो जानते हैं कि वो किस लिए फाइट कर रहे हैं।

रोडटंग ने बताया:

“मैं शायद खुश होऊं या शायद नहीं। इस बारे में नहीं जानता। ये अंदर की बात है।

“मैं हर फाइट में अपना सर्वश्रेष्ठ देना चाहता हूं और सबको गौरवान्वित करवाना चाहता हूं। मैं अपने लिए नहीं बल्कि फैंस के लिए फाइट करता हूं, जो मुझे प्यार करते हैं।”





Source link

Related Articles

Back to top button